नशा विरोधी प्रकोष्ठ (Anti-Drug Cell)
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री पान सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, तल्ला सल्ट, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
Dr. Gireesh Chandra Asst. Prof. (Hindi) -Nodel
उद्देश्य (Objectives):
-
महाविद्यालय परिसर को नशा मुक्त बनाना।
-
विद्यार्थियों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
-
नशे के किसी भी रूप में लिप्त विद्यार्थियों की परामर्श व सहायता करना।
-
छात्रों को स्वस्थ, सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।
कार्यप्रणाली (Working Procedure):
- कार्यशालाओं, रैली, नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से नशा विरोधी अभियान चलाया जाएगा।
- छात्र-छात्राओं को गोपनीय सहायता दी जाएगी यदि वे नशा छोड़ना चाहते हों।
- स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन व NGOs से सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
- विश्व नशा उन्मूलन दिवस (26 जून) जैसे विशेष अवसरों पर आयोजन किए जाएंगे।
🔷 स्लोगन :
- ❌ "नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो!"
- ❌ "शराब नहीं, शिक्षा चुनो!"
- ❌ "जवानी बर्बाद न होने दो – नशे से दूर रहो!"
- ❌ "Yes to Life, No to Drugs!"